गोरखपुर, जुलाई 28 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल अगही टोला सेनुरी निवासी श्रीचंद ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार के देर शाम बाइक से अपने बेटे निखिल को पीपीगंज स्टेशन पर छोड़ने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान बेटे से पुरानी रंजिश को लेकर पीपीगंज मार्ग पर बने अंडरपास के पास मौजूद ग्राम कल्याणपुर के निवासी इमरान खान, अंश, बृजेश ने एकजुट होकर रास्ते में रोक कर लात, लाठी, ईंट-पत्थर से मारने-पीटने लगे, जिससे बेटे के सिर पर गंभीर चोटे लगने से वह लहुलूहान हो गया। बेटे को बचाने गए पिता को भी पीटकर घायल कर दिया। श्रीचंद की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...