संभल, मई 9 -- नखासा थाना क्षेत्र में भोलेश्वर पुलिस चौकी के पास बाइक अनियंत्रित होने पर पीछे बैठी महिला गोद में लिए मासूम बेटे को लेकर सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गिरे मां-बेटे को कुचल दिया। महिला व उसके मासूम बेटे की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव वहां से आनन-फानन में हटवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। जानकारी पाकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। महिला और मासूम बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। असमोली थाना क्षेत्र के गांव मदाला निवासी प्रशांत कुमार गुरुवार दोपहर पत्नी पारुल (24) और छह महीने के मासूम बेटे निशांत व बहन ललिता को बाइक पर बैठाकर नखासा क्षेत्र के कसेरूआ गांव से घर लौट रहा था। प्रशांत परिवार के सदस्यों के साथ कसेरुआ गा...