मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के केरमा कच्ची-पक्की मार्ग पर जमहरुआ पोखर के समीप शुक्रवार की शाम कार के चकमा से बाइक अनियंत्रित हो गई। इस बीच बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला के सिर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके पति बाल-बाल बच गए। मृत महिला कुढ़नी थाना क्षेत्र के बाड़ाकपुर निवासी उमेश प्रसाद साह की 50 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी थी। वह मड़वन स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थीं, जबकि उमेश प्रसाद आरएमएस में कार्यरत हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी प्रतिदिन गांव से एक साथ बाइक से सुबह में निकलते थे। भगवानपुर से निर्मला देवी ऑटो पकड़कर मड़वन चली जाती थीं और उमेश प्...