जहानाबाद, सितम्बर 20 -- अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शहर के मोकरी मोड़ के पास से मोटरसाइकिल से देसी शराब लेकर जा रहे दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष परशुराम यादव ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी छोटू कुमार एवं रघुवीर कुमार जिनपुरा का रहने वाला है। मोटरसाइकिल जब्त कर थाने लाया गया है एवं दोनों शराब कारोबारी पर केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाकर शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...