बक्सर, जुलाई 3 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर बाइक से शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाजों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनवर्षा गांव के रहने वाले अरविंद कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर जब बाइक की तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखे गए पांच बोतल 750 एमएल का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक ने बाइक की रफ्तार और तेज कर दी। पुलिस को संदेह हुआ और बाइक की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब और बाइक को जब्त कर आरोपितों के खिलाफ कागजी...