देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने में जुट गई है। सोमवार को बाइक से तस्करी के लिए शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को श्रीरामपुर पुलिस ने मिश्रौली जम्मन टोला के पास से दबोच लिया। पुलिस ने उनकी बाइक समेत 12 पेटी अवैध देशी शराब एवं दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया है। श्रीरामपुर पुलिस सोमवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, कि उसी दौरान एक मुखबिर ने बाइक से शराब तस्करी की सूचना दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को मिश्रौली जम्मन टोला के पास से दो बाइक सवार शराब तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम मुन्ना उर्फ विशाल यादव पुत्र विनोद यादव निवासी सिसवा थाना नौतन, जिला सिवान (बिहार) एवं मिक्कू कुमार यादव पुत्र गणेश यादव निवासी ग्राम टोला अहिबरन राय थाना श्रीराम...