कोडरमा, अक्टूबर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। एसपी अनुदीप सिंह की ओर से मिले आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के हथुआधारण-गझंडी मार्ग पर बाइक से अवैध शराब की तस्करी करते एक युवक को दबोचा। उसके पास से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। बाद में उसकी निशानदेही पर धान की खेत से और 20 लीटर शराब मिली, जिससे कुल 40 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप यादव (25 वर्ष), विजय यादव, निवासी हथुआधारण, थाना तिलैया, जिला कोडरमा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने सहयोगी सुनील यादव के साथ मिलकर अवैध महुआ शराब का निर्माण करता था। दोनों द्वारा बनाई गई शराब को बाइक से कोडरमा, तिलैया और बिहार के नवादा व रजौली क्षेत्र में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। पूछताछ में दिलीप यादव ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी सु...