फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर सड़क पार कर रहे लेखपाल के ससुर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए आगरा में भर्ती कराया है। पूनम पत्नी नीरज कुमार निवासी माइई तहसील शिकोहाबाद में लेखपाल के पद पर तैनात है। लेखपाल का आरोप है कि 29 जून की दोपहर उसके ससुर रामदुलारे पुत्र प्रभुदयाल गांव के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी बाइक सवार शिशुपाल निवासी चितावली ने नशे की हालत में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। कहासुनी होने पर आरोपी के परिवार के लोग आ गए। आरोपी को वहां से ले गए। लेकिन वह अपनी बाइक वहीं छोड़ गया। पीड़िता के ससुर को इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान...