गया, नवम्बर 3 -- बाइक से बैट्री चोरी करते देखने और चोरी की बात सबको बताने की बात कहने पर धनंजय की हत्या कर दी गई थी। यह खुलासा धनंजय कांड में शामिल तीन आरोपियों ने पुलिस को बताया है। पकड़े गए आरोपियों को अखनपुर गांव के नाथुन यादव के पुत्र नंदू यादव और संजीव कुमार एवं मनोज मिस्त्री के पुत्र सीपू कुमार शामिल है। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि 21 अक्टूबर की सुबह अलीपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के पास तपेश्वरी रसलपुर नहर से युवक की शव बरामद किया गया था। एक नवम्बर को मृतक के भाई के बयान पर केस दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने एसडीपीओ टिकारी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में अलीपुर थाना के एसएचओ सत्यम को शामिल करते हुए विशेष टीम का गठन किया था। घटना स्थल का जायजा डॉग स्क्वायड, एफएसएल और तकनीकी टीम ने लिय...