फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 11 -- फर्रुखाबाद। हुसैनपुर नोखंडा के मजरा हुल्ली सिंह नगला में रविवार दोपहर बिजली कर्मी की बाइक से बच्चा टकरा गया। इससे गुस्साये ग्रामीणों ने बंधक बनाकर बिजली कर्मी को बेरहमी से पीटा। मुश्किल से इसे छुड़ाया जा सका। मारपीट के मामले में छह नामजद और चालीस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी गयी है। पुलिस इसमें जांच कर रही है। बिजली निगम की ओर से हुसैनपुर नौखंडा के मजरा हुल्ली सिंह नगला में बिजली कैंप लगाया गया था। गांवों में अधिकतर ग्रामीणों का बिल बकाया हेाने के कारण बिजली निगम की टीम ने अभियान चलाकर कनेक्शन काटे। इस दौरान बिजली कर्मी धीरज बाइक लेकर गांव मे गया हुआ था। अचानक एक बच्चा आ गया। बाइक बच्चे से टकरा गई जिससे बच्चा गिर गया। ग्रामीणों ने बच्चे को गिरता देखा तो आस पास के लोग द...