मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेकपुर निवासी राहुल पुत्र अमर राज सिंह की बाइक 30 अगस्त को गणेशपुर के पास फिसल गई थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे पहले मुरादाबाद के जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहुल का एक सप्ताह से उपचार चल रहा था, लेकिन रविवार सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। गांव के श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। पत्नी राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...