नोएडा, अगस्त 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कस्बे के एक मोहल्ले में बाइक से जा रहे एक युवक के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि बाइक से पानी की छींटे सड़क किनारे खड़े एक युवक पर गिर गई। इस बात को लेकर बाइक सवा से मारपीट की गई। कस्बे के मोहल्ला सल्लियान में रहने वाली बबीता देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उसका बेटा प्रशांत बाइक पर सवार होकर निकल रहा था। मोहल्ले की गली के रास्ते में पानी भरा हुआ था। जैसे ही प्रशांत ने बाइक पानी से निकाली तो कुछ छींटे सड़क किनारे खड़े राहुल के ऊपर जा गिरी। इसी बात को लेकर राहुल ने प्रशांत को रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज की। राहुल ने अपनी साथियों को बुलाकर प्रशांत को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह प्रशांत को बचाया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर चले गए। महिला का आरोप है कि आरोपी वीडिय...