रुडकी, फरवरी 20 -- बाइक से पटाखा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे ध्वनि प्रदूषण के साथ लोगों को भी परेशानी होती है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने कहा कि उन्हें ऐसे मामलों की काफी शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए वाहनों को सीज किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति ऐसे वाहन की वीडियो बना कर या फोटो खींच कर पुलिस को दे सकता है। इसके बाद वाहन को सीज कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...