शामली, दिसम्बर 6 -- थानाभवन। परिवार सहित शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार अचानक संतुलन बिगड़ने से गिर गया, इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर घटना के बाद मौके से फरार चालक को ट्रक सहित पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि निकटवर्ती क्षेत्र राझढ़ में आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से 37 वर्षीय विकास पुत्र मदनपाल निवासी केवलपूरी, मुजफ्फरनगर अपनी पत्नी नेहा व 7 वर्षीय बच्चे विहान के साथ जा रहा था। जैसे ही क्षेत्र के गांव मस्तगढ़ व नौजल के बीच पहुंचा तो सामने से आ रहे एक गन्ने के ट्रक को देखकर आगे चल रही कार व बाइक सड़क किनारे रुक गए। इसी दौरान अचानक विकास का नियंत्रण बिगड़ गया जिससे बाइक गिर गई। विकास की पत्नी व बच्चा सड़क किनारे कच्ची...