रामपुर, अक्टूबर 3 -- मिलक। गुरुवार को नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी श्री बालाजी दरबार समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार रस्तोगी ने कोतवाली में तहरीर देकर लिखा कि बीते बुधवार की शाम नगर स्थित तीन बत्ती चौराहे पर शराब की दुकान के नजदीक खड़े थे। इसी दौरान वह बाइक के नजदीक ही किसी से बात कर रहे थे।इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर ने उनकी बाइक की डिग्गी में रखा बैग चुरा लिया और फरार हो गया।आरोप लगाया कि बैग में उनके 50 हजार रुपए एवं समिति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और पैन कार्ड,आधार कार्ड और एटीएम कार्ड रखे थे।घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।जिसमें चोर चोरी करता साफ दिखाई दे रहा है।उन्होंने पुलिस से चोरी हुए पैसे और दस्तावेज बरामद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...