छपरा, जून 21 -- तरैया। थाना क्षेत्र के तरैया बाजार पर बाइक से धक्का लगने से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मढौरा थाना क्षेत्र के आटा गांव निवासी मदन सिंह है। रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। कैंप में 34 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में शनिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित शिविर लगाकर 34 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। बीपी ,वजन, हेमबोग्लोबिन जांच कर ताकत की दवा का वितरण किया गया। हांलाकि महिला चिकित्सक के नहीं रहने एवं अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने को ले पीड़ितों में नाराजगी देखी गयी। डॉ रोहित कुमार एवं एनएम थे। करंट लगने से हुई मौत मामले में प्राथमिकी तरैया। विद्युत सब स्टेशन तरैया में मानव बल के रूप में कार्यरत व्यक्ति की मौत के...