समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- खानपुर। खानपुर पुलिस ने ईलमासनगर स्थित एक बाइक सहित चौबीस लीटर देशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि देसी शराब के दोनों धंधेबाज विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव निवासी मणिकांत कुमार शर्मा एवं बिरजू कुमार हैं। दोनों युवक बाइक से घूम कर खानपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री कर रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर बाइक की तलाशी के क्रम में 24 लीटर देशी अवैध शराब दोनों के पास से बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...