लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड के देवघर स्थिर विश्व प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर से पूजा कर वापस लौट के दौरान मध्य प्रदेश के युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। मामला 22 जुलाई का बताया जा रहा है। मंगलवार को पीड़ित युवक के भाई सहित अन्य परिजन के उनके खोजबीन के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचने पर सार्वजनिक हुआ है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सिंगरोली जिला अंतर्गत जियावन थाना क्षेत्र के देबसर गांव निवासी बरमदेव सोनी का 31 वर्षीय पुत्र अजय सोनी उर्फ रानू सोनी 20 जुलाई को अपने चचेरे भाई अखिलेश सोनी के साथ रजिस्ट्रेशन संख्या एमपी 66 जेडडी 9288 बाइक से पूजा करने के लिए झारखंड का देवघर आया था। पूजा करके वापस लौट के दौरान पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र में अखिलेश को नीचे उतरकर अजय सोनी बाइक के साथ बिना बताए कहीं ...