लखीमपुरखीरी, मई 20 -- लखीमपुर। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव मोटे बाबा निवासी एक युवक साइकिल से दवा लेने जा रहा था। जैसे ही वह मुरउनपुरवा गांव के पास पहुंचा था। सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं युवक की पत्नी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव मोटेबाबा निवासी बद्री का 45 वर्षीय पुत्र मोहन रविवार की दोपहर बाइक से अपनी पत्नी और दोस्त बादल के साथ क्षेत्र के गांव उर्रा दवा लेने जा रहा था। बताते हैं जैसे ही वह मुराउनपुरवा के पास पहुंचा था। सामने से आ रही तेज रफतार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मोहन की मौत हो गई। वहीं पत्नी और दोस्त बादल गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पास्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पर...