गुमला, मार्च 4 -- गुमला संवाददाता डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को आंजन पंचायत के हरिणाखांड टोला का दौरा किया। वे मोटरसाइकिल से लगभग दो किमी की यात्रा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस टोले में पीवीटीजी समुदाय के कोरबा जनजाति के 16 परिवार निवास करते हैं। डीसी से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग रखी। जिस डीसी ने बताया कि आंजन से हरिनाखांड तक 3.5 किमी सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। मौके पर ग्रामीणों ने पेंशन,जल आपूर्ति, बिजली और आवास से जुड़ी समस्याओं को भी डीसी से साझा किया। डीसी ने प्रखंड के बीडीओ को अधूरे आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने और डाकिया योजना के तहत सभी पीवीटीजी परिवारों को उनके घर तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिए। .......... डीसी ने आजीविका ...