हाजीपुर, मई 19 -- राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर पंचायत रहरिया टोला के पास सोमवार की देर शाम को भोज खाने जा रहे एक वृद्ध को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान जुरावनपुर करारी निवासी राजकिशोर सिंह के रूप में हुई है। वही घटना के बाद जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी फतेहपुर ले गई। लेकिन पीएचसी मे नियुक्त डॉक्टर कासिफ रहमान डीयूटी से गायब थे। जिसके बाद घायल को पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में घायल के भतीजा सुधीर कुमार सिंह ने बताया की चाचा भोज खाने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार ने ठोकर मार दिया और फरार हो गया। उसने बताया की चाचा के सिर और सीना में चोट लगी है और मुंह से ब्लड आ गया है। उसने बताया की पीएचसी म...