औरंगाबाद, जुलाई 12 -- रफीगंज के बदोपुर गांव में शुक्रवार रात बकरी और बाइक की टक्कर को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में राजेंद्र प्रजापत, उनकी पत्नी कांति देवी, पुत्र सुनील कुमार और मुनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। राजेंद्र प्रजापत ने बताया कि गांव के रामविलास चौधरी और रितेश चौधरी द्वारा ताड़ी बेची जाती है। उनके एक ग्राहक की बाइक ने राजेंद्र की बकरी को टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...