मऊ, जून 24 -- इंदारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह लगभग दस बजे बाइक और साइकिल सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां साइकिल सवार अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। वहीं घायल बाइक सवार का उपचार चल रहा है। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर लीलारी निवासी 50 वर्षीय मोतीलाल पुत्र छिगुर सोमवार की सुबह मझवारा की ओर से मऊ जा रहे थे। इस बीच इंदारा बाजार से मझवारा की ओर जा रहे साइकिल सवार 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की इंदारा गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार और साइकिल सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां...