सीतापुर, सितम्बर 28 -- सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो भाइयों को तीन युवकों ने पहले बाइक को टक्कर मार दी, फिर गालीगलौज करते हुए मारपीट कर सिर फोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन बाइक सवारों पर मुकदमा दर्ज किया है। विनय किशोर पुत्र श्री पाल निवासी तिवारी चौराहा श्यामनाथ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनको दोनों बेटे गौरव शुक्ला व सौरभ शुक्ला मुंशीगंज चौराहे से मन्नी चौराहे की ओर आ रहे थे। मिलन गेस्ट हाऊस के पास दो बाइक सवार तीन-चार लोग बिना बात के पीछे से बाइक में टक्कर मार दी और गाली गलौच करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। मारा पीटा, जिसमें गौरव का सिर फट गया। घायल को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन- चार अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुर...