नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- रामट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार ने पहले महिला को टक्कर मारी और विरोध करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट की। पीड़िता ने थाने में मुकदम दर्ज करवाया है। गरिमा गार्डन में रहने वाली कोमल के अनुसार वह पार्लर संचालित करती हैं। वह 11 नवंबर को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे घर से पार्लर जाने के लिए निकली थी। घर से कुछ दूरी पर ई-रिक्शा में सवार हो रही थीं। इस दौरान एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जब उन्होंने बाइक चालक से विरोध जताया और बाइक सही से चलने के लिए कहा तो बाइक सवार ने अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कोमल की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुम...