औरंगाबाद, अगस्त 30 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के सैलवां गांव निवासी अमरजीत सिंह ने एक प्राथमिकी मदनपुर थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है उनके पिता रामप्रवेश सिंह 27 अगस्त की सुबह 11 बजे दर्जी बीघा मोड़ के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान लापरवाही से बाइक चलाते हुए प्रिंस कुमार और रोशन कुमार आए तथा उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे उनके पिता बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद उन्हें जमुहार के स्पेशल आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...