हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल क्षेत्र में बाइक से टक्कर मारने के बाद आरोपित ने पीड़ित की पिटाई भी कर दी। आरोप है कि घायल पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई। तब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सोविन्द्र निवासी गंगा पार बैरागी कैंप बजरीवाला कनखल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 20 मार्च 2025 की शाम अपने घर के पास पैदल गुजर रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार धर्मवीर निवासी बैरागी कैंप बजरीवाला ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सोविंद्र दूर जाकर गिरे और घायल हो गए। आपत्ति जताने पर आरोपित धर्मवीर ने मारपीट करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोप लगाया कि सोविंद्र पूर्व में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...