औरैया, फरवरी 5 -- अछल्दा, संवाददाता। एसपी के आदेश पर बाइक से टक्कर मारकर घायल करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित का कहना है कि घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। थाने में फफूंद थानाक्षेत्र के सेऊपुर गांव निवासी गोविंद सिंह पुत्र गोरेलाल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। बताया कि दो फरवरी को वह रात 8.30 बजे साइकिल से दिलीपुर काम के वास्ते जा रहा था। तभी ग्राम अछल्दा से सेऊपुर मार्ग में नाला के पास मौजा बझेरा की तरफ से आ रही मोटर साइकिल चालक जीत पाल निवासी सैनपुर थाना फफूंद ने गलत ढंग से गाड़ी चलाते हुए उसको टक्कर मार दी। उसको काफी चोटे आयी। थानाप्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...