हजारीबाग, जून 15 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड स्थित गरहमुरगी के पास रविवार को बाइक से टक्कर के बाद मारूति वैन पलट गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार बिंदेशर गंझू पिता शनिचर गंझू एवं नीतेश कुमार तुरी पिता गोविन्द तुरी के अलावा मारूति वैन चालक रोशनलाल प्रजापति पिता डोमलाल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार लोग चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा के रहने वाले हैं। वहीं, मारूति वैन चला रहे रोशनलाल तुलबुल गोमियां के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि रोशनलाल मारूति वैन से गोमियां की ओर जा रहे थे। उसी दौरान जमनीजारा की ओर से आ रही बाइक से मारूति वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में मारूति वैन बीच सड़क पर पलट गई। वहीं, बाइक सड़क किनारे गहरे गड्ढ़े में जा गिरी। बाइक सवार...