गिरडीह, फरवरी 20 -- डुमरी। डुमरी-गिरिडीह पथ पर लटकट्टो पुलिस पिकेट के समीप मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में एक बैंक मैनेजर सहित दो मुंगेर के रहनेवाले थे। जानकारी के अनुसार, मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पिकेट के पास एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो और बाइक के बीच भीषण टक्कर होने से यह हादसा हुआ। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। कहा जाता है कि बाइक में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। मृतकों में स्कॉर्पियो सवार चार और बाइक पर सवार दो लोग शामिल हैं। हादसे की जानकारी लोगों को बुधवार सुबह मिली। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची मधुबन पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद शव को निकाला व कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में होगा। इसी वज...