रामपुर, अप्रैल 12 -- शुक्रवार को मिलक कोतवाली क्षेत्र में यात्रियों से भरा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाइक से टक्कर के बाद बेकाबू हुआ टेंपो सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में किशोरी समेत दस लोग जख्मी हुए हैं। लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर एक को रामपुर रेफर कर दिया गया। गांव मतवाली निवासी शिव कुमार ऑटो चलाता है। शुक्रवार दोपहर वह यात्रियों को लेकर जा रहा था। रास्ते में रेबड़ी चौराहे पर पेट्राेल पंप से अचानक सामने आई बाइक उसकी ऑटो में घुस गई। उसने बचाने का प्रयास कियाख्, लेकिन फिर भी बाइक से टक्कर हो गई। इससे ऑटो बेकाबू होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में ऑटो चालक शिवकुमार, खरतपुर सिरौली निवासी कुलदीप, रुद्रपुर खेड़ा उत्तराखंड निवासी इरफान, मोहल्ला सादात निवासी बब्बन खान, ढकु...