बरेली, अगस्त 5 -- भमोरा। बरेली-बदायूं रोड पर एक बाइक से टकराकर टेम्पो पलट गया, जिसमें एक यात्री की मौत हो, जबकि बाइक सवार तीन घायल हो गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गांव बनारा निवासी ओमकार ने बताया कि उसके पिता राजेंद्र गांव में परचून की दुकान चलाते थे, सोमवार को वह दुकान का सामान लेने बरेली गये थे, वह बरेली से टैम्पो में बैठकर लौट रहे थे, तभी पांच बजे बरेली - बदायूं रोड पर बने भगवानपुर फिलिंग स्टेशन के सामने सामने से आई एक बाइक व टेम्पो में टक्कर हो गई। असंतुलित होकर टेम्पो गड्ढे में पलट गया। टेम्पो के नीचे दबने से उसके पिता की मौत हो गई। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दातागंज के गांव पापड़ निवासी आकाश नीलकमल तथा अभय कुमार बाइक से बरेली जा रहे थे, उनकी बाइक टेम्पो से टकरा गई जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ...