हापुड़, मार्च 18 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर शाहपुर जट्ट गांव के पास कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर कार हाईवे खाई में जा पलटी। दुर्घटना में कार सवार तीन लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार सवार तीन लोग नैनीताल से घूमकर नोएडा वापस लौट रहे थे। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग सात बजे एनएच-9 स्थित शाहपुर जट्ट गांव के पास एक कार ने पीछे से बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद कार व बाइक हाईवे किनारे खाई में जाकर पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें बाइक सवार व्यक्ति कृष्ण कुमार निवासी गांव मनोना जिला बुलंदशहर गं...