प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा बूम देखने को मिल रहा है। नवरात्र पर लागू इस स्कीम से दो दिन पर ही सैकड़ो घरों में बाइक और कार खरीदी गई। कई शोरूम में बाइक से ज्यादा स्कूटी की मांग रही और खूब बिकी। वहीं मध्यमवर्गीय परिवार अपनी पहली कार खरीद रहे हैं। कम कीमत होने के कारण छोटी कारों की ज्यादा ब्रिकी हुई। जीएस ड्रीम होंडा शोरूम के निदेशक हरप्रीत सिंह ने बताया कि होंडा एक्टिवा की बिक्री अच्छी हो रही है। पहले ऑन रोड इसकी कीमत लगभग 99 हजार थी और अब जीएसटी के नए स्लैब लागू होने के बाद 90 हजार में बिक रही है। वहीं बाइक में होंडा साइन डीलक्स की मांग ज्यादा रही है। 84 हजार की बाइक अब 76 हजार रुपये में बिक रही है। बाइक व स्कूटी में कुल आठ से 12 हजार रुपये की कमी आई है। ...