अयोध्या, नवम्बर 29 -- भदरसा,संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र स्थित मोइया कपूरपुर के पास बाइक से जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। रौनाही थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र अजय सिंह अपनी बाइक से मसौधा से सोहावल जा रहे थे। जैसे ही मोइया कपूरपुर के पास मसौधा-सुचितागंज मार्ग के पास पहुंचे वैसे ही एक वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल प्रदीप को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मृत्यु हो गई। कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक प्रदीप स...