लखनऊ, जुलाई 7 -- साथियों के लिए समोसा लेने निकले बाइक सवार मजदूर को सोमवार दोपहर पिकअप ने रौंद दिया। जयचंद (40 की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पिकअप व चालक की तलाश कर रही है। बिजनौर के माती गांव का निवासी जयचंद (40) सोमवार को काम करने के लिए अनपूखेड़ा गया था। वहां से 2:30 बजे वह बाइक से साथी मजदूरों के लिए समोसा लेने जा रहा था। माती गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया। जिससे जयचंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप सहित भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पिकअप चालक की तलाश के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिवार में पिता नेकराम, पत्नी रोशनी, तीन बेटियां और दो बेटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...