औरंगाबाद, फरवरी 17 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देव मोड़ के समीप एक अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मदनपुर थाना क्षेत्र के धमौल गांव निवासी दिलीप पाल की 14 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी, बड़ा भाई 20 वर्षीय सोनू कुमार और उसकी चचेरी बहन मुन्ना पाल की 15 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी शामिल है। सदर अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज किया गया है। घायल सोनू कुमार ने बताया कि उसकी दोनों बहनें औरंगाबाद के कर्मा रोड में स्थित निजी स्कूल में बने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में शामिल हुई थीं। प्रथम पाली की परीक्षा दिलाने के बाद दोनों को बाइक से लेकर वह वापस अपने घर लौट रहा था। देव मोड़ के समीप ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। नेहा कुमारी सड़क के दाहिने ओर गिरी और ट्रक का पहिया उसके पैर को रौंदते हुए निकल गया। ट्रक का चाल...