सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- बल्दीराय, संवाददाता रविवार शाम क्षेत्र के मुकुंदपुर में हलियापुर कूरेभार सड़क पर आवारा पशु से टकरा जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार की शाम लगभग 6 बजे थाना बल्दीराय क्षेत्र के सोनबरसा निवासी भागीरथ पुत्र कालीदीन बाइक से हलियापुर कूरेभार सड़क से जा रहा थे। हसुई मुकुंदपुर गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक सड़क पर आवारा पशु आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पशु से टकरा गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने एम्बुलेंस 108 से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...