अमरोहा, मई 2 -- थाना क्षेत्र में बाइक से खतरनाक स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में युवक बाइक से जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक वीडियो चार माह पूर्व का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि युवा बाइक आदि से खतरनाक स्टंट इसलिए करते हैं ताकि फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोवर बढ़ सकें। रहरा थाना प्रभारी सुकर्मपाल राणा ने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...