पटना, मई 22 -- पटना से सटे दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के पास बुधवार की शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने रौशन कुमार (24) की गोली मारकर हत्या कर दी। वह दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। घटना के बाद अपराधी खगौल की ओर भाग गए। सूचना पाकर एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष कुमार रौशन पहुंच मामले की जांच की। जानकारी के अनुसार, परसा बाजार के पलंगा के मूल निवासी राकेश कुमार सिंह के पुत्र रौशन कोथवां स्थित अपने ननिहाल में रहता था। बुधवार की शाम में एक दोस्त के फोन आने के बाद घर से निकला। उसके साथ गांव के अंशू और रिशू भी था। रिशू ने बताया कि हम सभी वाटरपार्क में काम करते हैं। करीब 6 बजे शाम में अंशु के साथ बाइक से रौशन आया था। वह पहले वाटर पार्क में काम कर चुका था। बकाया रुपए लेने के लिए वह गया था। वहां से सभी एक ही बाइक पर बैठकर ...