महाराजगंज, सितम्बर 19 -- परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर बीते मंगलवार की देर शाम बाइक की ठोकर से घायल हुए बुजुर्ग की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परतावल के बभनौली निवासी हीरा (50) मंगलवार की शाम को अपने घर से पंजाब नेशनल बैंक की तरफ पैदल जा रहे थे। अचानक पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार बाइक चालक तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...