गंगापार, फरवरी 18 -- बाइक की टक्कर से घायल व्यापारी की मौत हो गई। गांव में शव लाने पर परिवार में कोहराम मच गया। बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा बाजार में शनिवार सुबह अशोक केसरवानी अपने घर के सामने खड़े थे। उसी समय प्रयागराज शहर की ओर से आई बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले गए। हालात नाज़ुक होने के कारण डाक्टर ने उन्हें एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। एसआरएन चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को कार्रवाई कराने के बाद शव को उनके परिजनों सौंप दिया गया। शव लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...