नोएडा, फरवरी 23 -- नोएडा। दिल्ली घरौली एक्सटेंशन स्थित राजवीर कॉलोनी निवासी महिला बृजेश ने थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि पति सत्य प्रकाश 18 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने भाई जगपाल सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। खोड़ा एलआईसी बिल्डिंग के पास यूटर्न पर गाजियाबाद नंबर की बाइक के चालक ने लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बृजेश के पति सत्यप्रकाश बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में सत्यप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने दिल्ली रेफर कर दिया। पीड़ित की पत्नी का कहना है कि दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में ले जाकर पति की सर्जरी कराई गई और अभी भी उपचार जारी है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। खराब पिकअप को ठीक कर रहे युवक को मारी टक्कर, गंभीर नोएडा।थाना ...