लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- नौगवां। सहारनपुर से पलिया के गांव भगवंतनगर अपने घर आ रहे युवक की रोड दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। अचानक युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मझगई थाना क्षेत्र के गांव भगवंतनगर निवासी प्रेम सागर के 21 वर्षीय पुत्र अजय की दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अजय एक माह पहले अपने साथियों के साथ सहारनपुर काम करने गया हुआ था। बताया जाता है कि वह किसी काम की वजह से सहारनपुर से बाइक से अकेले अपने घर भगवंतनगर वापस आ रहा था। अभी वह सितारगंज के पास पहुंचा ही थी कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना जब परिजनों की मिली तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन मौके के लिए रवान...