दरभंगा, अगस्त 31 -- दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी महुआ में शनिवार को टेंपो की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सिर पर गंभीर चोट आने से उसे इलाज के लिए आनन फानन में बहेड़ी पीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में उसका इलाज चल रहा है। जख्मी की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के संखेरा निवासी सुभाष सिंह के पुत्र सचिन कुमार (25) के रूप में को गई था। पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया है।जख्मी की मां पूनम देवी ने बताया कि सचिन कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करता है। कुछ दिनों पहले घर आया था। उन्होंने बताया कि कुछ दोस्तों से न लेने वह बाइक से बहेड़ी जा रहा था। इसी दौरान टेंपो ने बाइक को ठोकर मार दिया। सचिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जाले, एक संवाददाता। जाले-वसंत आरसीडी सड़क मे...