संभल, सितम्बर 17 -- विकास खंड पंवासा के सौंधन स्थित कंपोजिट विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका अंजु रस्तोगी (45) का बुधवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। बीते शनिवार को वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। जानकारी के अनुसार, अंजु रस्तोगी पिछले 17 वर्षों से विद्यालय में सेवा दे रही थीं। बीते शनिवार को वह सहायक अध्यापक ओमप्रकाश के साथ बहजोई ट्रेनिंग में शामिल होने जा रही थीं। रास्ते में खिरनी स्थित सीडीएस ऑफिस के पास बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर उछल गई। इस दौरान पीछे बैठी अंजु रस्तोगी सड़क पर गिर गईं और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद उन्हें संभल के अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में चार दिन तक चले इलाज के बावजूद बुधवार को उन्होंने दम ...