भदोही, दिसम्बर 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। भदोही-गोपीगंज मार्ग पर पटेल नगर के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। बाइक से गिरी महिला पर स्कार्पियो चढ़ गई जिससे गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के शंभुपुर गांव निवासी राजेश पाल की 40 वर्षीय पत्नी जायत्री देवी मायके अमिलौरी से ससुराल जाने के लिए ज्ञानपुर टेंपो पकड़ने भतीजे शिवम के साथ आ रही थी। इस दौरान पटेल नगर के पास एक बाइक सवार ने ओवरटेक करके कटमारा दी। इससे शिवम बाइक लेकर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। ब्रेक मारते ही बाइक पर बैठी महिला असंतुलित होकर गिर पड़ी। गिरी महिला पर स्क...