बदायूं, अगस्त 9 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक से गिरने के बाद अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। महिला की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के दीननगर शेखपुरा चौराहे के पास हुआ। वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुसगवां गांव निवासी रीना देवी पत्नी रामखिलाड़ी, अपने भाई विजय के साथ उझानी कोतवाली क्षेत्र के बांसबरौलिया गांव भाइयों को राखी बांधने जा रही थीं। जैसे ही बाइक दीननगर शेखपुरा चौराहे के पास पहुंची, रीना देवी अचानक बाइक से गिर गईं। तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर हालत में उन्हें बिल्सी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया...