बिजनौर, नवम्बर 16 -- थाना मंडावर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई और महिला सीधे पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में बाइक पर सवार एक अन्य महिला भी घायल हुई है। चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। शनिवार सुबह थाना मंडावर क्षेत्र के गांव सिमला कलां निवासी फुल कुमारी पत्नी जयप्रकाश उम्र 50 वर्ष अपने गांव निवासी मेघपाल व उनकी पत्नी सुमतरी के साथ बाइक से दयालवा में स्थिति इंटर कॉलेज में काम करने जा रही थी। गांव शेखूपुरा व दयालवाला के बीच अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे पति-पत्नी एक तरफ जा गिरे, जबकि फुल कुमारी दूसरी तरफ जा गिरी। पीछे से मंडावर कस्बा की और से आ रहे ट्रक के पहिये के नीचे आने से फुल मुमारी का सिर ...