संभल, नवम्बर 19 -- गवां। रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां मार्ग पर कायनात इंटर कॉलेज के समीप मंगलवार को बाइक से गिरी महिला को पीछे आ रहे बाइक सवारों ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद अमरोहा के गांव हेमराज पुत्र धर्मपाल निवासी खरपरी मंगलवार को अपनी सास माया देवी के साथ बाइक से रजपुरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कायनात इंटर कॉलेज के समीप पहुंचा तो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में महिला सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भर ...